देश में पहली बार चलती मेट्रो में बच्चों का आधार बना: लखनऊ में बाल दिवस पर UIDAI की अनोखी पहल

लखनऊ, NIA संवाददाता।

बाल दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने शुक्रवार को चलती हुई मेट्रो ट्रेन में दो नन्हे बच्चों का आधार बनाकर देश में पहली बार यह विशेष पहल की। इसके साथ ही एक बच्ची का आधार अपडेट भी किया गया।

मेट्रो में पहली बार ‘मोबाइल आधार स्टेशन’

UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय और यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की संयुक्त पहल के तहत आईटी चौराहे से हजरतगंज के बीच चलती मेट्रो में आधार नामांकन किया गया। इस दौरान अमित बाजपेयी के 10 माह के बेटे आरव का आधार बनाया गया। टैबलेट पर उसकी फोटो ली गई और पिता ने बायोमेट्रिक देकर प्रक्रिया पूरी की। इसी तरह दिलीप यादव के बेटे वंश यादव (3 वर्ष) का भी आधार एनरोलमेंट किया गया। वहीं एक 5 वर्ष की बच्ची के आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किया गया। इस विशेष गतिविधि के दौरान UIDAI के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह और मेट्रो अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की संपत्ति वाला सीओ सस्पेंड, ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस जांच

विज्ञान नगरी और नक्षत्रशाला में 153 बच्चों ने कराया आधार अपडेट

बाल दिवस पर UIDAI ने आंचलिक विज्ञान नगरी और इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में भी विशेष कैंप लगाए।
इन कैंपों में कुल 153 बच्चों ने आधार अपडेट और नामांकन कराया!

विज्ञान नगरी: 53

नक्षत्रशाला: 100

कैम्प में 5 वर्ष और 15 वर्ष पूरी कर चुके बच्चों ने अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवाया।

5 और 15 वर्ष के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट क्यों ज़रूरी?

उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि माता-पिता अपने बच्चों का अपडेट अवश्य करवाएं।

अपडेटेड आधार से फायदा

स्कूल में दाखिला,छात्रवृत्ति, DBT योजनाएं, प्रवेश परीक्षाओं में पंजीकरण, अन्य सरकारी सेवाएं ब‍िना रुकावट आसानी से मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: समरसता और सेवा की नई दिशा-जगदीश्वरम विहार जनकल्याण समिति की नई कार्यकारिणी ने जगाया जनविश्वास

Scroll to Top