उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानपुर जिला जेल में नवनिर्मित बाल उद्यान का किया शुभारंभ

कारागार मंत्री ने जिला कारागार, कानपुर नगर का निरीक्षण और बंदियों के साथ किया संवाद

अच्छे कर्मों से ही हमारा अच्छा भविष्य बनता है : श्री धर्मवीर प्रजापति

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु कारागार में नवनिर्मित बाल उद्यान का उद्घाटन किया । उन्होंने महिला बंदियों के साथ निवासित 11 बच्चों को खिलौने एवं बिस्कुट, टाफी, चाकलेट व फल इत्यादि वितरित किया । महिला बैरक के निरीक्षण के समय कारागार मंत्री ने महिला बंदियों द्वारा बनायी गयी सामग्री (जैसे- चुनरी, आसन, दीपक, मोमबत्ती इत्यादि)की प्रशंसा की ।

श्री प्रजापति ने जिला कारागार, कानपुर नगर का निरीक्षण किया तथा बंदियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बंदियों से वार्तालाप किया एवं उनके द्वारा निर्मित जूट बैग की प्रशंसा की । बंदी संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बंदियों को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा कारागार में रह रहे बंदियों को अपराध के कारण होने वाली परेशानियों को रेखाकिंत करके यह समझाने की चेष्ठा की गयी कि युवा अवस्था सम्भावनाओं की उम्र होती है, जिससे परिवार, प्रदेश एवं देश को अत्यधिक उम्मीदें होती है।इसलिए युवाओं को ऐसे कार्यों से सदैव दूर रहना चाहिये जिनकी वजह से उन्हें खुद को या उनके परिवार को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्मों से ही हमारा अच्छा भविष्य बनता है तथा बुरे कर्म हमें बुरी स्थिति में ले जाते हैं।

कारागार मंत्री ने सभी बंदियों को भविष्य में कोई भी गलत कार्य न करने की शपथ भी दिलायी तथा कारागार में संचालित शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं उद्योगों में अधिक से अधिक रूचि लेकर भाग लेने हेतु बंदियों को प्रेरित किया, ताकि समय का सही उपयोग हो सके तथा कारागार से छूटने के उपरान्त उनका पुनर्वास हो सके।

कारागार मंत्री ने कारागार में बंदियों द्वारा संचालित उद्योग जैसे मोजा उद्योग, चुनरी उद्योग आदि का निरीक्षण किया तथा उक्त कार्यों की प्रशंसा की । कारागार में निरूद्ध ऐसे बंदी जिनसे मिलने उनका कोई परिजन नहीं आता है उन बंदियों को विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रदत्त वस्त्र वितरित किये । उन्होंने कार्यक्रम के अन्त में कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों को समोसा एवं गुलाबजामुन वितरित किया।

इस अवसर पर कारागार से चिकित्साधिकारी डॉ० समीर नारायण सिंह, जेलर अनिल कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार, डिप्टी जेलर प्रशान्त उपाध्याय, कृष्ण मोहन चन्द्र, श्रीमती सॉयमा जलीस श्रीमती मौसमी राय एवं राजेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *