UP : हनुमान सेतु, निशातगंज, कुकरैल पर बनेंगे ब्रिज, डालीगंज से शहीद पथ तक आवागमन होगा सुगम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्बंध में की बैठक

1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास तक 920 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराएगा एलडीए

इकाना स्टेडियम के पास 61 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से बनेगी पार्किंग, ऊपर विकसित होगा पार्क, डबल बेसमेंट में खड़े होंगे वाहन

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्बंध में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हनुमान सेतु, निशातगंज व कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण व निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। साथ ही एस0एस0बी0 अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर सुगम हो जाएगा और शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।

  बैठक के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेन्टेशन दिया गया। उन्होंने बताया कि हनुमान सेतु के पास 210 मीटर लंबे 2 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 27.47 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इसी तरह 49.42 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज बंधा रोड पर 210 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, 58.05 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस क्रम में कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें करीब 54.92 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसके बाद उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 स्थित एस0एस0बी0 अंडरपास से गोमती नदी तटबंध पर निर्मित बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग बनाने के कार्य का प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां लोगों को शहीद पथ जाने के लिए अनावश्यक रूप से डेढ़ किलोमीटर अधिक दूरी का सफर तय करना पड़ता है। यहां संपर्क मार्ग बनने से लोगों का समय भी बचेगा और ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस कार्य में लगभग 4.91 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस पर मण्डलायुक्त ने एस0एस0बी0 की टीम के साथ स्थल का सर्वे करके संपर्क मार्ग का एलाइनमेंट तैयार कराने के निर्देश दिये।   

इकाना स्टेडियम के पास ऊपर पार्क-नीचे पार्किंग

उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 के सी0बी0डी0 एरिया में इकाना स्टेडियम के पास लगभग 6898 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके ऊपरी हिस्से में आकर्षक हाॅर्टीकल्चर वर्क के साथ पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें ओपन जिम, कियास्क, बेंचेस व टॉयलेट ब्लाॅक आदि होंगे। वहीं, अपर बेसमेंट व लोअर बेसमेंट में वाहनों के लिए सामान्य एवं मैकेनिकल पार्किंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 61 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग में 236 दो-पहिया तथा 454 चार-पहिया वाहन एक साथ खड़े किये जा सकेंगे।

बालू अड्डे से डीजीपी आवास तक नयी सड़क

बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा हैदर कैनाल के बायें बंधे पर 1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास तक 920 मीटर लंबी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण में 4.92 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इससे लोगों को आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा और 1090 चौराहे पर ट्रैफिक का लोड भी कम हो जाएगा। इस पर मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने पार्किंग की उपयोगिता बढ़ाने के लिए ई-चार्जिंग प्वाइंट भी बनाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता ए0के0 सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम व पी0आई0यू0 के प्रभारी ए0के0 सिंह सेंगर, सिंचाई विभाग, ए0एस0आई व पी0डब्ल्यू0डी समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *