चित्रकूट । जनपद में एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सरैया चौकी क्षेत्र के बिजली पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता धर्मदास पटेल ने बहिलपुरवा के रहने वाले संदीप कुमार से बिजली कनेक्शन करने के नाम पर 20 हजार रुपये की घूस मांगी थी। इस पर उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से करते हुए मदद मांगी।
एंटी करप्शन टीम की झांसी इकाई ने एंटी करप्शन टीम बांदा इकाई के सहयोग से एक योजना के तहत अवर अभियंता को पीड़ित किसान से 20 हजार रुपये का घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपित जेई के खिलाफ कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।