उ.प्र. होमगार्ड्स स्थापना दिवस-2023 के अवसर पर होगा रैतिक परेड का भव्य आयोजन

लखनऊ (NIA) : होमगार्ड्स का स्थापना दिवस 06 दिसंबर 2023 को होमगार्ड्स मुख्यालय स्थित परेड ग्राउण्ड पर भव्यतापूर्वक हर्षोल्लास के साथ परम्परागत तरीके से मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित रैतिक परेड का मान-प्रणाम मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर प्रजापति, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड्स एवं कारागार, उत्तर प्रदेश द्वारा स्वीकार किया जायेगा।

यह जानकारी डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री विवेक कुमार सिंह ने आज दी। उन्होंने बताया कि होमगार्ड्स विभाग की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। होमगार्डस विभाग के जवान अनुशासित रहकर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ प्रदेश एवं समाज की प्रगति हेतु अनवरत प्रयत्नशील रहते हैं। विभाग द्वारा अनेक अवसरों पर अपने उत्कृष्ट कार्यकलापों से जनता का अपार स्नेह अर्जित किया गया तथा अपने दायित्वों को पूर्ण किया गया।

श्री विवेक ने बताया कि होम गार्ड्स विभाग नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी स्थापित है। विभाग में 1,18,348 होमगार्ड्स एवं अवैतनिक अधिकारियों की जनशक्ति नियत हैं। होमगार्ड्स के जवान प्रदेश में विभिन्न प्रकार की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटियों के साथ आयोजित होने वाले विभिन्न निर्वाचनों, मेलों, त्योहारों, बोर्ड परीक्षाओं, रात्रि गश्त, कारागार, सशस्त्र ड्यूटियों, यातायात प्रबंधन तथा डायल-112 की ड्यूटियों के अतिरिक्त कोरोना आपदा जैसी महामारी में भी शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार सक्रिय योगदान प्रदान कर रहे हैं।

श्री विवेक कुमार सिंह ने बताया कि रैतिक परेड के परेड कमाण्डर श्री धीरेन्द्र नाथ सिंह, जिला कमाण्डेन्ट, फतेहगढ, सेकेण्ड-इन-कमाण्ड श्री विन्ध्याचल पाठक, जिला कमाण्डेन्ट एवं परेड एड्जूटेन्ट श्री हरिशंकर चौधरी, जिला कमाण्डेन्ट, हमीरपुर होंगे। उन्होंने बताया कि रैतिक परेड में सम्मिलित 4 कंपनियों में से इन्सास रायफल के साथ डांगरी परिधान में प्रथम कंपनी, केसरिया परिधान में सुसज्जित द्वितीय कंपनी, हरे परिधान में सुसज्जित कंपनी नंबर-3 एवं चतुर्थ कंपनी, जो तीन प्लाटूनों में विभक्त है, जिसमें प्रथम प्लाटून अग्निशमन दल, द्वितीय प्लाटून आपदा मोचक दल एवं तृतीय प्लाटून यातायात दल के रूप में मा० मुख्य अतिथि के समक्ष अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।

श्री विवेक ने बताया कि रैतिक परेड में कैमौफ्लाज परिधान में सशस्त्र मोटर साइकिल सवारों के “थंडर बोल्ट दस्ते” द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जिसका नेतृत्व श्री मनोज शुक्ला, जिला कमाण्डेण्ट, कन्नौज द्वारा किया जायेगा, इस दस्ते में 20 मोटरसाइकिलों पर सवार कुल 50 पुरुष एवं महिला बाइक राईडर के साथ जवानों द्वारा रोमांचकारी एवं अविस्मरणीय प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *