मुंबई : आप अगर बिना पैट्रोल के स्कूटर चलाना चाहते हैं तो आप के लिये बंगलुरू बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Simple Energy ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर को लॉन्च किया है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की सबसे खास बात ये है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और रेंज 151 किलोमीटर तक है. यानी कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 151 km की रेंज देता है, जो इस सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छी है. सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब OLA-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है. बता दें कि अभी तक मार्केट में OLA-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर का छाप है और इन दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में Simple Energy का इलेक्ट्रिक स्कूटर इन कंपनियों के स्कूटर को कैसे टक्कर देगा. आईये इस बारे में बिस्तार से जानते हैं.
Simple Dot One की टॉप स्पीड
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 151 किलोमीटर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150 किमी से ज्यादा की रेंज देता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km/h है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 km/h की स्पीड 2.77 सेकंड में पकड़ लेता है.
3.7 kwh की बैटरी कैपिसिटी
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 151 किलोमीटर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150 किमी से ज्यादा की रेंज देता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km/h है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 km/h की स्पीड 2.77 सेकंड में पकड़ लेता है.
3.7 kwh की बैटरी कैपिसिटी
कंपनी ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kwh की बैटरी कैपिसिटी दी गई है. ये बैटरी 8.5 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 72 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया है. स्कूटर में 35 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए भरपूर कैपिसिटी वाला है. इसके अलावा स्कूटर में USB चार्जिंग टाइप मिलती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन मिलता है और इसमें दो डुअल टोन कलर आते हैं.
Simple Dot One में फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. इसके अलावा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, टर्न बाय टर्न नेविगेशन,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी और रेंज इंडिकेटर मिलता है. कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग बंद की हुई है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही प्री बुकिंग शुरू की जाएगी और जिन लोगों ने पहले ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर लिया है, उन्हें जल्द ही स्कूटर डिलिवर होगा.