राजपूताना महासभा ने बीजेपी प्रत्याशी को दिया समर्थन
भारतीय जनता पार्टी में नया जरूर हूं, मगर राजपूताना महासभा हमारा पुराना परिवार है : प्रदीप सिंह बब्बू
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य होने जा रहे लखनऊ पूर्वी विधानसभा के उप चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव रविवार को राजपूताना महासभा की बैठक में पहुंचे। राजपूतों की भारी संख्या देखकर गदगद श्रीवास्तव ने समर्थन करने के साथ ही मत देने का निवेदन किया। इस पर राजपूताना महासभा के सदस्यों ने भी एक स्वर में बीजेपी प्रत्याशी श्रीवास्तव को भारी मतों से जिताने भरोसा दिलाया।
रविवार को मानस सिटी स्थित राजावत भवन के विशाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी श्रीवास्तव ने कहा कि यह सीट दिवंगत टंडन जी की रिक्त सीट है। आज उनका जन्मदिन है और वह हमारे बीच नहीं हैं। भावुक हुए श्रीवास्तव ने आगे कहा कि आप लोग जिस तरह से टंडन जी को जीताते रहे हैं। उसी तरह से उन्हें भी भारी मतों से विजयी बनायें। राजपूताना महासभा के संरक्षक एवं हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में नये जरूर हैं। मगर राजपूताना परिवार उनका पुराना है और समाज के लिये उनका संघर्ष जारी रहेगा। राजपूतान परिवार की ओर से बब्बू ने बीजेपी प्रत्याशी श्रीवास्तव को विश्वास दिलाया। समाज का शत-प्रतिशत मत उन्हें ही मिलेगा। राजपूताना महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए कहा कि राजपूत कौम अपने वादों और बातों से पलटती नहीं है।
इसलिये वह कहना चाहते हैं, क्षत्रिय समाज बीजेपी के साथ है। महामंत्री त्रिवेणी सिंह ने कहा कि हम सभी बीजेपी को वोट देंगे और लोकसभा व विधानसभा में भारी मतों से जितायेंगे। क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अग्रज एमबीएस राजावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी बीजेपी प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के साथ हैं और उन्हें व लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। हम सभी लोग चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं।
इससे पूर्व क्षत्रिय समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव और भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर तकरोही जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, अमित सिंह, धनंजय सिंह, रेलवे कांट्रेक्टर संजय सिंह, राना सिंह, यशपाल सिंह, अभय सिंह, आशीष चौहान, अशोक कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, केडी सिंह, गोपाल सिंह, मनोज सिंह, प्रकाश नारायन सिंह, आरपी सिंह, संदीप सिंह, संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में राजपूत समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।