प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरडी में साईंबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना का किया शुभारंभ
मुंबई/शिरडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने साईंबाबा मंदिर में पूजा और अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे. पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे पर ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कुछ की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का शुभारंभ किया, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित किया.