उत्तर प्रदेश में प्याज ने मारी उछाल, फुटकर में पहुंचा 70 रूपये किलो, हफ्ते भर में रेट होंगे डाउन
लखनऊ : दिवाली से पहले प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर जनता को परेशान कर दिया है. राजधानी लखनऊ में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. लखनऊ मंडियों में प्याज 55 रुपए प्रति किलो दर से बिक रहा है. वहीं फुटकर में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो है. लखनऊ में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले 15 दिनों में में प्याज की कीमतों में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले प्याज का रेट 20-30 रुपये प्रति किलो फुटकर का था. जानकारों के मुताबिक बाजार में इन दिनों कच्ची प्याज आ चुकी है, जिसका सागा अभी लोग बना रहे हैं, दो-चार दिन में प्याज का रेट काफी डाउन हो जाएगा.
लखनऊ की टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में ग्राहकों और थोक दुकानदारों से बातचीत कर जमीनी हकीकत को जाना. प्याज के थोक कारोबारी फारुख ने बताया कि 28 अक्टूबर यानी शनिवार को 60 रुपये प्रति किलो के दर से प्याज की बिक्री रही है, वहीं एक पसेरी (5 किलो) 280-300 का रेट रहा. इससे पहले प्याज का रेट 20-30 रुपये प्रति किलो का था.
नई प्याज की वजह से रेट जल्द होंगे डाउन
प्याज कारोबारी फारुख व कारोबारी सलमान ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ने से हम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि प्याज का खपत उत्तर प्रदेश में ज्यादा है,लेकिन माल कम आ रहा है,क्योंकि नई प्याज यूपी की सब्जी मंडियों में अभी पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई है. इसकी बहुतायत होते ही प्याज के रेट धड़ाम से गिरेंगे. इसी क्रम में प्याज खरीदने आए राजू नाम के ग्राहक ने बताया कि प्याज के दाम बहुत बढ़ गए है, ऐसे में हम लोग प्याज कम खाएंगे. वहीं रमेश ने बताया कि दो दिन पहले हम प्याज 250 रुपये पसेरी के रेट से प्याज लेकर गए थे, आज 300 रुपये पसेरी बिक रहा है. उन्होंने कहा कि ये एक चिंता का विषय है, ऐसे में आज जनता से लेकर किसानों तक बहुत बड़ा असर पड़ेगा. आज 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल का रेट है. एक महिला ग्राहक ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ने से हम लोगों के महीने के खर्चे में कटौती करना पड़ रहा है. आज हर खाने में प्याज की जरुरत पड़ती है, ऐसे में हम लोगों को घर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.