नई दिल्ली. Nokia ने जल्द ही अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसके लिए ऑनलाइन टीज भी किया गया है. इस फोन के नाम और फीचर्स के बारे में तो अभी नहीं बताया था लेकिन कहा जा रहा था कि यह फोन नोकिया X सीरीज के तहत पेश किया जा सकता है।. हालांकि, अब सभी कयासों पर विराम लगा दिया गया है. नोकिया का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन Nokia G42 5G होगा. इसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Nokia G42 5G
इसे Amazon पर लिस्ट किया गया है. इसके लिए एक माइक्रोसाइट पहले ही लाइव की गई थी.फोन की डिटेल्स अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई हैं। लेकिन कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। यह फोन AI फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. यहां जानें Nokia G42 5G के संभावित फीचर्स.
Nokia G42 5G के संभावित फीचर्स
Nokia G42 5G में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ OZO Playback पावर्ड लाउडस्पीकर भी दिया गया है. फोन में तीन कैमरा दिए गए हैं जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. यह AI लेंस के साथ आ सकता है. इस फोन में एक मैक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.
यह फोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस से लैस हो सकता है. इसमें 11 जीबी तक की रैम दी जाएगी जो वर्चअल रैम सपोर्ट से लैस होगी. कहा जा रहा है कि इसमें दो साल तक OS अपग्रेड दिया जाएगा. इसमें पर्पल और ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध कराया जाएगा. 5000mAh बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है.