आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमले में नौ फौजियों की मौत

पेशावर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक आत्मघाती हमलावर ने एक सुरक्षा काफिले को निशाना बनाया, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. सेना ने यह जानकारी दी. सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन’ (ISPR) ने बताया बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में काफिले को अपना निशाना बनाया.

बयान के मुताबिक, हमलावर ने अपनी बाइक काफिले में शामिल बलों के वाहनों से टकरा दी, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 सैनिक घायल हो गए. प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद कानून प्रवर्तक तुरंत धमाके वाली जगह पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बयान के मुताबिक, हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

आतंकियों को मुनीर ने दी धमकी
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हमले की निंदा की. कहा कि उनकी संवेदनाएं मारे गए व घायलों के परिवारों के साथ हैं.अगस्त में जनरल असीम मुनीर ने कहा था कि आतंकवाद में हालिया वृद्धि बातचीत को फिर शुरू करने का एक निरर्थक प्रयास है. उन्होंने चेतावनी दी कि आतंकी खत्म होने से पहले पाकिस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दें.

पहले भी होते रहे हैं हमले
पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को आतंकियों ने केपी में एक मोबाइल वैन पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे और तीन घायल हो गए थे. पाकिस्तान में स्थिति यह है कि बलोचिस्तान में आतंकियों ने चीनी नागरिकों को निशाना बनाया. चीन के इंजीनियर जब एक गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे, तब उन पर आतंकियों ने हमला बोला.हालांकि गाड़ी बुलेट प्रूफ थी, इस कारण उन्हें कुछ नहीं हुआ.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *