NEWS : मुश्किल नहीं आसान है वीडियो एडिटिंग

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में यूट्यूब जर्नलिज़्म विषय पर चल रहे दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स में आज दूसरे दिन बुधवार को वीडियो एडिटिंग और स्ट्रीमिंग के विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

कोर्स के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ यूटयूबर इंजीनियर रिवीलस गौरव कुमार ने वीडियो एडिटिंग के मूल साधनों के बारे में जानकारी दी। गौरव जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर और बेहतर वीडियो एडिटिंग के लिए प्रोफेशनल टूल्स पर एडिटिंग सीखना ज़्यादा फायदेमंद हैं। उन्होंने ने आगे बढ़ते हुए प्रीमियर प्रो सॉफ्टवेयर पर एक वीडियो एडिट करके भी दिखाया, इसके साथ साथ उन्होंने  लूम फ्यूजन, काइनमास्टर, पिक्सा, स्टॉक मी, और द विंची जिसे एडिटिंग एप्लीकेशंस के बारे में बताया। गौरव जी ने वीडियो एडिटिंग के लिए लाइटनिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देने को कहा। और बताया कैसे वीडियो बनाने से पहले वीडियो का विषय सोचना और उसको समझना सबसे महत्वपूर्ण है।

कार्यशाला में आगे बढ़ते हुए विशेषज्ञ आदित्य सिंह ने लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के विषय पर बात चीत की और ओ.बी.एस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लाइव प्रशिक्षण करते हुए सभी विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर की विशेषताएं बताई और उसका उपयोग भी बताया। कार्यशाला के अंत में छात्रों ने एडिटिंग और स्ट्रीमिंग से जुड़े अपने सवालों को पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिवाकर अवस्थी ने किया। कार्यशाला में इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया व ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *