स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर में कैंसर से बचने के बताए गए उपाय
लखनऊ। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर यू पी. प्रेस क्लब सभागार में मंगलवार को कैंसर मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें विशेष रूप से केजीएमयू के चिकित्सक डॉ सुनीत मिश्र ने बताया कि कैंसर से आयुर्वेदिक चिकित्सा से अपनी दिनचर्या व खान पान से बचा जा सकता है। लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट की निदेशक निर्मला पंत ने कहा कि कैंसर के मरीज को अथाह तकलीफ होती है और चार स्टेज में कैंसर बढ़ता है जिसमें पहली दो स्टेज में तो दवा व थेरेपी से ठीक होता है और अगली स्टेज में सर्जरी एकमात्र उपाय है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने बताया कि कैंसर जांच भी हुई जो जांचे 20 हजार में होती है उन जांचों को फाउंडेशन की ओर से मात्र 150 से 200 रुपये में किया जा रहा है। कैंसर मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी को कैंसर पीड़ितों की मदद हेतु संकल्प कराया गया। कार्यक्रम के संचालक एवं चिकित्सक डॉ प्रवीण ने कहा कि कैंसर से पीड़ितों में 33 प्रतिशत केवल तम्बाकू, मसाला, बीड़ी व सिगरेट का सेवन करने वाले है और कैंसर पीड़ितों में 6 से 7 लाख लोगों की प्रतिवर्ष मृत्यु हो जाती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से संरक्षक देवेंद्र शुक्ल, डॉ0 मयंक मोहन, डॉ सुनीता वर्मा, डॉ शशि मिश्रा, डॉ शशांक चौधरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुनीता भटनागर, पुष्पा सिंह, श्रुति, रश्मि वर्मा, माधवी, सुधा, विनोद तिवारी, ऋषि शर्मा, कमल कपूर, महर्षि कपूर, ममता पांडेय, आरती शुक्ला आदि उपस्तिथ रहे। कैंसर मुक्त भारत अभियान को लेकर श्रीमती ममता पांडेय, ऋषि शर्मा, सीपी पांडेय, भूषण अग्रवाल व एड0 शैलेन्द्र श्रीवास्तव को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।