Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होगा मतदान

लखनऊ में पांचवें और गोरखपुर में सातवें चरण में होगी वोटिंग

लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशभर में 19 अप्रैल से 01 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मतदान भी सात चरणों में होंगे। सभी चरणों में डाले गए मतों की गणना 04 जून को होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।

उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 08 सीटों, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 08, 07 मई को तीसरे में 10, 13 मई को चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 20 मई को पांचवें चरण में 14 सीटों, 25 मई को छठे चरण में 14 और 01 जून को सातवें चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी।

किस चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग-

19 अप्रैल, पहला चरण (8 सीटें)- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत।

26 अप्रैल, दूसरा चरण (8 सीटें)- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा।

07 मई, तीसरा चरण (10 सीटें) – संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली।

13 मई, चौथा चरण (13 सीटें)- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच।

20 मई, पांचवा चरण (14 सीटें)- मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा।

25 मई, छठा चरण (14 सीट) – सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही।

01 जून, सातवां चरण (13 सीटें) – देवरिया, सलेमपुर, बांसगांव, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, घोसी, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *