राशिफल जानिए : 4 जनवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार का, धनु राशि वालों का भाग्‍य दे रहा साथ

राशिफल-
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य सही नहीं है। ध्‍यान देने की जरूरत है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। खासकर मांसपेशियों की परेशानी हो सकती है। चोट लग सकती है। व्‍यवसायिक मामले सही नहीं कहे जाएंगे। कोई रिस्‍क न लें। अन्‍यथा नुकसान हो सकता है। कोई नई शुरुआत न करें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति है। सही निर्णय भी लेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित चल रहा है। बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। प्रेम के लिए भाग्‍य भी साथ दे रहा है। मान-सम्‍मान पर कोई ठेस न पहुंचे, ध्‍यान देकर चलें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-प्रतिकूल समय कहा जाएगा। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। चोट लग सकती है। किसी तरह का रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम भी मध्‍यम चल रहा है। किसी कारणवश किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और संतान के मामले में कोई रिस्‍क न लें। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। मन अवसादित रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति बन सकती है लेकिन बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ें अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर चल रहा है। प्रेम का पूरा-पूरा साथ है। संतान आपकी अच्‍छी दिशा में आगे बढ़ रही है। अच्‍छा काम कर रही है संतान। प्रेम में कुछ नई स्थिति बन सकती है। शत्रुओं पर भारी पड़ रहे हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। ननिहाल पक्ष से कुछ खराब समाचार मिल सकता है। बचकर पार करें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। हालांकि आपका विवेक साथ देगा। निर्णय से अपना बचाव कर ले जाएंगे क्‍योंकि आपका दिमाग बहुत सही दिशा में काम करेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। व्‍यापार आपका सही चलेगा। बहुत गति में नहीं चलेगा लेकिन चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। बहुत बचकर पार करें। बचाव पक्ष बहुत कमजोर चल रहा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। विद्यार्थियों के लिए बहुत शुभ समय है। लिखने-पढ़ने के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापार भी ठीक चलेगा लेकिन थोड़े अवरोध के साथ। पीली वस्‍तु का दान करें। घर में थोड़ा अवसाद की स्थिति रहेगी।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा चल रहा है। प्रेम का साथ है। संतान की स्थिति अच्‍छी है। घर का वातावरण खुशहाल है। पराक्रम रंग ला रहा है। भाई-बहन के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको भी नाक-कान-गला की कुछ परेशानी हो सकती है। चूंकि बचाव पक्ष आपका मजबूत है इसलिए कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-भाग्‍य साथ दे रहा है। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिल रहा है। संतान और प्रेम में अभी दूरी चल रही है। कहीं भी निवेश करेंगे तो थोड़ा नुकसान होने की आशंका है। कौटुम्बिक सुख बाधित है क्‍योंकि वाणी से कुछ ऐसा बोल जाएंगे कि उथल-पुथल मच जाएगी। थोड़ा कंट्रोल करिएगा। वाणी और निवेश दोनों पर कंट्रोल करें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-ऊर्जा का स्‍तर घटेगा-बढ़ेगा। मन खुश और अवसाद के बीच फंसा रहेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय है लेकिन विपरीत परिस्थितियों को भी आप सही दिशा में लेकर चले जाएंगे। जो आपके पेंडिंग काम हैं उन्‍हें भी बहुत अच्‍छे ढंग से सिर्फ अपनी वाणी से संभाल लेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-मन खर्च से परेशान रहेगा। नकारात्‍मक सोच से परेशान रहेंगे। ज्‍यादा सोचने के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम, संतान का साथ रहेगा। कुछ सकारात्‍मक भी रहेगा जिससे बहुत नकारात्‍मक होने की स्थिति नहीं आएगी। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मजबूती आएगी। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। अर्थव्‍यवस्‍था ठीक है लेकिन बाकी निजी चीजें परेशान करेंगी आपको। भगवान शिव की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें। सब अच्‍छा होगा।

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *