यू.सी.मास की अबेकस एण्ड मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता में कार्तिकेय श्रीवास्तव बने स्टेट चैंपियन
लखनऊ। यू.सी.मास उत्तर प्रदेश चैप्टर ने ला मार्टिनियर गल्र्स कॉलेज, लखनऊ में अपनी 18वीं राज्य स्तरीय अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें पूरे यूपी के 29 जिलों के 1100 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी मानसिक चपलता और अंकगणितीय दक्षता का प्रदर्शन करते हुए 8 मिनट की समय सीमा के भीतर 200 प्रश्नों को हल करने की चुनौती दी गई।
श्रीमती रोली प्रकाश द्वारा संचालित लखनऊ के यू.सी.मास चौक सेंटर के प्रतिभाशाली छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव इस आयोजन का सर्वोच्च सम्मान अर्जित करते हुए राज्य चैंपियन के रूप में उभरे।
उनके असाधारण कौशल और समर्पण ने उन्हें बेहद प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में अलग खड़ा कर दिया। यू.सी.मास उत्तर प्रदेश के निदेशक देवेश कुमार ने कहा, ‘हमें कार्तिकेय और उन सभी प्रतिभागियों पर गर्व है जिन्होंने उल्लेखनीय मानसिक अंकगणितीय क्षमताओं का प्रदर्शन किया।’ ‘18वीं राज्य स्तरीय अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता पूरे उत्तर प्रदेश में शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’ आयोजन की सफलता बच्चों के बीच मानसिक अंकगणितीय कौशल को बढ़ावा देने, शैक्षणिक और संज्ञानात्मक विकास के लिए मूल्यवान उपकरण प्रदान करने के लिए यू.सी.मास के समर्पण का प्रमाण है।