जनविकास महासभा ने रेनू सिंह को बनाया जानकीपुरम तृतीय वार्ड का अध्यक्ष

लखनऊ। जनविकास महासभा ने श्रीमती रेनू सिंह को जानकीपुरम तृतीय का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया। आज यहां संगठन कार्यालय में रेनू सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जनविकास महासभा के संरक्षक अरविंद मिश्रा, अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी, प्रदेश मंत्री अजय यादव, प्रदेश संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला एवं विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारी रेनू सिंह ने संगठन नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड में जनविकास महासभा के साथ जुड़ कर क्षेत्रीय विकास कार्यों को करने के लिये तेजी से ना केवल प्रयास किये जायेंगे वरन अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक कर जनसहभागिता से जनविकास की ओर तेजी से बढ़ा जायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *