यूपी के मुरादाबाद में तीन सगे भाइयों ने नई फर्म बनाकर डेनमार्क, नार्वे, स्वीटजरलैंड की फर्म से लिये करोड़ों रुपये!

पीड़ित बोला अपना हिस्सा मांगने पर भाइयों ने मारपीट की और धमकी दी कि नार्वे में रहने वाले पाकिस्तानी तुफैल हसन से उसे मरवा देंगे

मुरादाबाद। महानगर के थाना सिविल लाइंस के जिगर कॉलोनी निवासी निर्यातक मुमताज हुसैन ने धारा 156/3 के तहत दर्ज कराए वाद में बताया कि जब वह हज पर गए थे तो उनके तीन सगे भाइयों ने नई फर्म बनाकर विदेशों से करोड़ों रुपये का भुगतान ले लिया। हज से वापस आए तो इस जालसाजी का पता चला। वादी का आरोप है कि उन्होंने पुरानी फॉर्म में से अपना हिस्सा मांगा तो आरोपित भाइयों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि नार्वे में रहने वाले पाकिस्तानी तुफैल हसन से उनके ताल्लुक हैं। किसी भी समय तुझे जान से मरवा सकते हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले में आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जान से मरवाने की साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

निर्यातक मुमताज हुसैन ने बताया कि हम चार भाईयों की एक फर्म संयुक्त रूप से मास एक्सपोर्ट के नाम से चलती थी। जिसके साझेदार मेरे भाई मुगलपुरा निवासी असद नदीम, सोहराब आदिल, हसन अब्दुल्ला थे। मुमताज हुसैन ने बताया कि 45 दिन के लिए हज यात्रा पर गए थे। इस दौरान तीन भाइयों ने न्यू मास एक्सपोर्ट नाम से नई फर्म बना ली। आरोप है कि साझेदारी वाली फर्म के करोड़ों रुपये के विदेशी वायर्स के ऑर्डर नई फर्म के नाम पर ले लिए। इसी नई फर्म के नाम से डेनमार्क, नार्वे, स्वीटजरलैंड की फर्म कंपनियों को माल भेज दिया। विदेशों से आई रकम भी तीनों भाइयों ने अपने नए खाते में मंगवा ली।

निर्यातक हज से वापस आए तो फर्म में जाने पर भी पाबंदी लगा दी। पीड़ित ने अपना हिस्सा मांगा तो उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि नार्वे में रहने वाले पाकिस्तानी तुफैल हसन से उनके ताल्लुक हैं। किसी भी समय तुझे जान से मरवा सकते हैं। मुमताज हुसैन का कहना है कि उन्होंने एक शिकायती पत्र आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) मेरठ यूनिट में की थी। जिसकी जांच के बाद लखनऊ से तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश हुए थे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर धारा 156/3 के तहत न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय ने थाना सिविल लाइन पुलिस को मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *