राशिफल 3 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार : जानिए राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के चमकते सितारें आपके राशियों के अनुसार

राशिफल-
मेष-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। डिस्‍टर्ब रहेंगे थोड़ा सा लेकिन सब ठीक रहेगा। प्रेम और संतान मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सब ठीक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। खासकर गणित, इकोनॉमिक्‍स, सीए के विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-भूमि, भवन, वाहन की खरीददारी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है आपकी। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-यदि कुछ आपने सोचा है, शुरुआत करना चाहते हैं व्‍यवसायिक तौर पर तो उसकी शुरुआत करें, लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। अपनों का साथ है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी पहले से काफी बेहतर है। हरी वस्‍तु का दान करें।

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। अभी निवेश से बचें। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। एक अच्‍छा समय है ये। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला-किसी चीज को बढ़ा-चढ़ा कर सोचने के कारण आप परेशान रहेंगे। काल्‍पनिक भय भी सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी हो चुकी है। प्रेम और व्‍यापार काफी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। गणेश जी की वंदना करें।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-अभी जोखिम भरा समय है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। अभी कुछ भी नया प्रारम्‍भ न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-जीवन आनंददायक गुजरेगा। नौकरी-चाकरी में इजाफा, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों अद्भुत है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। हरी वस्‍तु का दान करें।

संपर्क करें
ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली,परामर्श और उपाय जानने हेतु, पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश सम्पर्क सूत्र-9628203064, 8948895542, 7565092000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *