राशिफल 18 नवंबर 2023: जानिए अपना राशिफल हमारे साथ

राशिफल-
मेष-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। बड़ी सार्थक उर्जा का संचार आपमे हो रहा है। संतान और प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। इस पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय ठीक चल रहा है। जीवनसाथी का सहयोग मिल रहा है। तू-तू, मैं-मैं से बचें। संतान की स्थिति में लापरवाही न करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा। मानसिक स्थिति थोड़ी खराब रहेगी। अज्ञात भय परेशान करेगा। आपकी शारीरिक स्थिति ठीक है। मन की स्थिति थोड़ी खराब हुई है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सरकारी तंत्र से आप जुड़े हुए हैं। बस जरूरत से ज्‍यादा न सोचें।

मिथुन-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति और अच्‍छी है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है। बस मानसिक चंचलता से बचें। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-व्‍यवसायिक स्थिति मजबूत बनी हुई है। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग है। उच्‍चाधिकारी का आशीर्वाद मिल रहा है। मन में एक रौब और रुआब बना हुआ है। संतान उत्‍पत्ति का भी समय है यह है। क्रोध पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

सिंह-भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा में लाभ होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधर चुका है। संतान, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। गृहकलह न करें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-स्थिति थोड़ी सी जोखिम भरी है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में कोई रिस्‍क न लें। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। थोड़ा सा बचकर पार करें। वैसे पराक्रम रंग ला रहा है। व्‍यवसायिक तरक्‍की दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। बस अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर लापरवाही न करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

तुला-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। सरकारी तंत्र बहुत करीब आ चुका है आपके। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। बस कड़क भाषा का इस्‍तेमाल न करें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। पिता का साथ है। प्रेम, व्‍यापार, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य में उर्जा की थोड़ी सी कमी रहेगी। बस अपनी ओर से झगड़े की शुरुआत न करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत की देखभाल करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी सुधर चुकी है। सरकार से कोई पंगा न लें। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी चल रही है। अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी चल रही है। शुभता बरकरार है। अच्‍छा समय कहा जा सकता है। कोई समस्‍या वाली बात नहीं दिख रही है। बस ध्‍यान देना है कि ये दूरी तकरार में न बदले। इसकी शुरुआत आप न करें। कोई समस्‍या वाली बात नहीं दिख रही है। कलह से बचना है आपको। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति भी पहले से बेहतर है। प्रेम में चार चांद लगा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। अतिवादिता से बचें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। संतान का समय लाभकारी चल रहा है। प्रेम भी लाभकारी है। संतान की नौकरी लग सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। आपकी स्थिति पहले से काफी अच्‍छी है। बस जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। इस पर ध्‍यान दें कि कहीं उनके साथ कोई बड़ी अनबन न हो जाए। हरी वस्‍तु का दान करें।

संपर्क करें : ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु। पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश. सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *