राशिफल 18 दिसंबर : जानिए हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के चमकते सितारें ?

राशिफल-
मेष-आर्थिक क्षति का समय दिख रहा है। कोई रिस्‍क न लें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से किसी बड़ी उलझन में न पड़ें परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थ्‍िाति सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। ऊर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। थोड़ी नकारात्‍मकता दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करें।

मिथुन-साझेदारी में कुछ समस्‍या हो सकती है। कुछ बातों की अनदेखी करें। थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर देखा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। नेत्र विकार या सिरदर्द से परेशान हो सकते हैं। प्रेम-व्‍यापार आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। कुछ खराब समाचार की प्राप्‍ति हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। आय चलती रहेगी। कहीं मार्ग गलत न हो इस पर ध्‍यान दें। समय बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। अक्रामकता पर काबू रखें। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। बजरंग बली की अराधना करें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको भी सीने में विकार की आशंका है। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। व्‍यवसायिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम की स्थिति सही है। व्‍यापार मध्‍यम कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-यात्रा में कष्‍ट हो सकता है। कामों में बाधा आ सकती है। मन धर्म-कर्म से विरत रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-व्‍यापार सही चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-बहुत बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। तेज वाहन न चलाएं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति एक खोज की ओर है। मन चारों तरफ परेशान है। नया, पुराना सब कुछ सोच रहा है। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए रोजगार की अभी जरूरत नहीं है। शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार ठीक रहेगा लेकिन कोई रिस्‍क न लें। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग है। रौब और रुआब चलता रहेगा। राजनीतिक साथ रहेगा। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ा मध्‍यम कहा जाएगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी न लें। मन परेशान रहेगा। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घरेलू विवादों को बहुत कूल होकर निपटाएं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी टाल दें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति काफी बेहतर, व्‍यापार भी सही चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यापारिक में किसी खराब रास्‍ते वाले व्‍यक्ति को शामिल न करिएगा अन्‍यथा फंसेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।
संपर्क करें : ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु। पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश. सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *