राशिफल15 नवंबर 2023 दिन बुधवार: जानिए राशिफल हमारे साथ क्या कहती है आज आपकी राशियां

राशिफल-
मेष-काल्‍पनिक भय सताएगा। मन परेशान रहेगा। अपनों को, साझेदारी को, धन को लेकर ज्‍यादा सोचेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ-अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-भाग्‍यवश कुछ काम होगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। धार्मिक बने रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-करीब-करीब सारा जोखिम खत्‍म हो चुका है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जीवन सुगम हो गया है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-बहुत बचकर पार करें। स्थिति मध्‍यम कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

तुला-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे थोड़ा सा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम लेकिन खराब नहीं है। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-विद्यार्थियों, कवियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा है लेकिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। व्‍यापार सही दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

मकर-किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी है। अपनों के साथ से आपका काम चल पड़ेगा। स्‍वास्थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-वाणी पर नियंत्रण रखें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। तरक्‍की होगी। समाज में सराहे जाएंगे। संतान और प्रेम का साथ होगा। सब कुछ बहुत बढ़िया दिख रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

संपर्क करें : ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु। पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश. सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *