भ्रष्टाचार की खबर से बौखलाए जेई ने पत्रकार से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

दुबौलिया (बस्ती)। दुबौलिया थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सुनील उपाध्याय ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर देकर बताया की दिनांक 9 अगस्त को वे विशेषरगंज से अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में ही मनबढो ने उन्हें रोक कर उनके साथ मारपीट की।

पुलिस को दिए तहरीर में सुनील ने बताया कि वे थाना क्षेत्र स्थित विशेषरगंज बाजार में एक संबंधी के घर बैठे थे और कुछ देर बात वहा से अपनी कार से अपने घर के लिए निकले थे, कुछ ही दूरी पर रामनगर ग्राम पंचायत के बृज किशोर पांडेय अपने दो बेटो अमन पांडेय व अमित पांडेय व दुबौलिया निवासी अपने शाले मुन्ना शास्त्री के साथ लाठी डंडा लेकर उनकी कार को रोक लिए और उन्हें गाड़ी से खींच के मारपीट और गाली गलौच करने लगे,उन्होंने शोर मचाया तो बाजार व राहगीरों ने उन्हें ऊक्त लोगो के चंगुल से छुड़ाया। पीड़ित ने पुलिस से अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

इस मामले में दुबौलिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध में मुकदमा पंजीकृत किया है।बताते चले कि बृजकिशोर पाण्डेय दुबौलिया ब्लाक में संविदा पर तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं और उनकी एक बहू रामनगर ग्रामसभा की प्रधान है और कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा जेसीबी मशीन से तालाब खोदा गया था जिसकी शिकायत गांव के हरिशंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी बस्ती से किया और उस शिकायत को पीड़ित सुनील ने अखबार में प्रकाशित किया था तभी से उक्त आरोपीगण पीड़ित से खार खाए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *