यूपीएससीएल : बिजली विभाग का जेई 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बस्ती। जनपद की एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम उसे लेकर कोतवाली पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जेई के पकड़े जाने पर बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मामला गौर थाना क्षेत्र के टिंच बाबू गांव निवासी राम उजागर ने बिजली विभाग में घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। कई बार विभाग का चक्कर लगाने के बाद भी जब उसे कनेक्शन नहीं दिया गया तो उसने इसका कारण जानना चाहा। जिस पर उससे कहा गया कि 20 हजार रुपए दे दो, तुम्हारा कनेक्शन हो जाएगा।

पीडि़त ने कहा कि साहब मैं इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा, तो उससे कहा गया कि जाओ विभाग का चक्कर लगाते रहो। पीडि़त जिले में स्थापित एंटी करप्शन थाने पर पहुंचा और लिखित तहरीर दी। इसके बाद पूरी टीम सक्रिय हो गई। शुक्रवार को टीम ने अपना जाल बिछाया और पीडि़त को पाउडर लगे 20 हजार रुपए दिए। उपकेंद्र पर मौजूद जेई वेद प्रकाश ने उसे बुलाया और जैसे ही जेई ने रुपए हाथ में लिए। टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *