यूपी के लखनऊ में पशु अधिकारी का शव कार में मिला
लखनऊ। बीकेटी बड़ी बाजार के पास खड़ी कार में रविवार सुबह पशु अधिकारी विमल कुमार सिंह का शव पड़ा मिला। एक हॉकर ने कार में शव देख कर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद शव की पहचान करते हुए परिवार को सूचना दी गई। एडीसीपी उत्तरी जेके दुबे के मुताबिक रविवार सुबह बड़ी बाजार के पास हरे रंग की कार में एक व्यक्ति अचेत हालत में पड़ा हुआ मिला। यह सूचना हॉकर ने बीकेटी पुलिस को दी थी। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए राम सागर मिश्र अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कार से मिले दस्तावेजों से शव की पहचान इन्दिरानगर सेक्टर-आठ निवासी विमल कुमार सिंह के तौर पर हुई। जो सण्डीला के मोहम्मदपुर में पशु अधिकारी के तौर पर तैनात थे। एडीसीपी के मुताबिक कार से मोबाइल, पर्स व अन्य सामान मिला है। विमल के शरीर पर चोट भी नहीं है। ऐसे में मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी