उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए आचार संहिता जारी

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी। इसके लिए 14 जून को अधिसूचना जारी होगी।

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में उत्तराखण्ड के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि 04-बद्रीनाथ और 33-मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून है। 24 जून तक नामांकनों की जांच की जायेगी। जो उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून तक होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई तक रहेगी। उत्तराखण्ड में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बद्रीनाथ विधानसभा में 210 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 01 लाख 02 हजार 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता हैं। मंगलौर विधानसभा में 132 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *