अमरोहा : उत्तर प्रदेश में अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र में बुधवार देर रात एक काेचिंग संचालक ने अपनी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गांव हलुपुरा निवासी विकास शर्मा (28) ने पत्नी अंचला शर्मा (26) की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर दंपत्ति के शव बाहर निकाले। मृतक की मां के अनुसार बुधवार रात्रि को खाना खाकर कोचिंग संचालक दंपति सोने के लिए अपने कमरे में चले गए थे। रात लगभग 11 बजे अचानक कमरे में गोली चलने की आवाज़ आई,आवाज़ सुनकर परिजनों ने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर विकास कुमार शर्मा तथा पत्नी समेत दोनों के लहुलुहान शव पड़े हुए थे। परिजनो के अनुसार विकास पहले गांव में कोचिंग सेंटर चलाता था, लेकिन कोरोना काल में कोचिंग क्लास बंद हो जाने के बाद से वह बेरोज़गार था मगर परिवार में किसी तरह का तनाव नहीं था। पुलिस ने बताया कि मौके पर फिंगर एक्सपर्ट को बुलवाया गया है,मामले की तहकीकात की जा रही है, तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।