सस्ता लैपटॉप यहां से खरीदें, जानें कैसे

डेस्क न्यूज : Laptops को कम प्राइस में लेने का शानदार मौका है। लैपटॉप डेज सेल में टॉप ब्रांड के इन लैपटॉप को आप 36% तक के जबरदस्‍त डिस्‍काउंट में ले सकते हैं। इनमें आपको हैवी रैम और स्टोरेज के साथ कई लेटेस्‍ट फीचर्स मिल जाएंगे। ये सभी लाइटवेट और स्लिम डिजाइन वाले लैपटॉप हैं। इनमें पावरफुल बैटरी दी गई है।

Amaozn Laptop days sale 2023
36% तक की छूट पर खरीदें Lenovo और LG जैसे ब्रैंड्स के लैपटॉप, तुरंत चेक करें ये लाइव डील्स वाले ऑफर ऑफिस वर्क हो या फिर स्‍टडी और गेमिंग, अगर लैपटॉप बढ़िया हो तो हर काम आसान और मजेदार बन जाता है। यहां हम आपके लिए लेटेस्ट और अपग्रेडेड फीचर से लैस बेस्‍ट Best Laptops लेकर आए हैं। इन्‍हें आप Laptop Days Sale में 30 नवंबर तक हैवी डिस्‍काउंट के साथ मात्र ₹31,990 की शुरुआती प्राइस में ले सकते हैं। साथ ही आपको 12 महीने का नो कॉस्‍ट ईएमआई और 10000 रुपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इन सभी लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर और ग्राफिक्स दिया गया है।

इन Laptops के स्पेसिफिकेशन काफी कमाल के हैं। इससे आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलेगा। इन थिन और लाइटवेट लैपटॉप में दमदार बैटरी दी गई है। आइए अब इनकी खासियत, डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

LG 2023 Ultra 16-Inch AMD Ryzen5-7530U IPS Anti-Glare : यह 16 इंच के लार्ज स्क्रीन साइज का थि‍न डिजाइन में आ रहा बेहतरीन लैपटॉप है। चारकोल कलर के इस LG 2023 Laptop में मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया हुआ है। यह लैपटॉप एंटी क्लियर कोटिंग किया हुआ है। इसमें फेस लॉगिन का फीचर मिलेगा। इस लैपटॉप को खरीदने पर आप 3 साल की ऑन साइट वारंटी पा सकते हैं। यह लैपटॉप 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी के साथ आता है।

MSI Modern 14, Intel 12th Gen. i7-1255U, 36CM FHD 60Hz Laptop: स्टनिंग परफॉर्मेंस वाला क्‍लासिक ब्‍लैक का यह लैपटॉप अल्ट्रा लाइट डिजाइन में आ रहा है। लाइटवेट होने की वजह से आप अपने ट्रैवल को बेहद आसान बना सकते हैं। इस MSI Modern 14 Laptop में 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया हुआ है। पोर्टेबल साइज का यह लैपटॉप हाई क्वालिटी साउंड देगा, जिससे आप अपने मनपसंद गाने को बेहतरीन साउंड में सुन सकते हैं।

Xiaomi Notebook Ultra Max 11th Gen Intel Core i5-11320H Thin & Light: यह 3.2K रि‍जोल्यूशन वाला 15.6 इंच का Xiaomi Notebook है। इस लैपटॉप में 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दी हुई है। 11th जेनरेशन का यह लैपटॉप फिंगरप्रिंट रीडर और बैकलि‍ट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें विंडोज 11 का होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस लैपटॉप में कनेक्‍टिविटी के लिए मल्टीपल पोर्ट्स भी दिए हैं। थिन और लाइटवेट डिजाइन वाला यह लैपटॉप बेहद किफायती कीमत में मिल रहा है।

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3-1115G4 11th Gen FHD Laptop: अगर आप गेमिंग पर्पस के लिए बढ़िया लैपटॉप लेना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है, तो इस Lenovo IdeaPad को ऑर्डर कर सकते हैं। यह लैपटॉप 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले में आ रहा है। इसमें गेम खेलने के लिए 3 महीने का गेम पास फ्री मिलेगा। इस लैपटॉप में दिया गया कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ आता है। इसमें 8 GB की रैम दी हुई है। कनेक्‍टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ पोर्ट्स भी दिए हैं।

Lenovo IdeaPad Gaming 3 AMD Ryzen 5 (39.62cm) FHD IPS Gaming Laptop: ग्रे कलर का यह Lenovo IdeaPad Gaming Laptop खासतौर से गेम खेलने के लिए बनाया गया है। इसमें आरजीबी कीबोर्ड दिया हुआ है। फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाला यह बेहतरीन लैपटॉप 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 250 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इस लैपटॉप में थर्मल सिस्टम क्वॉड वेंट दिया हुआ है। यह लैपटॉप गेम खेलते समय अल्ट्रा फास्ट वर्क करता है।

बेस्ट यूजर रेटिंग वाले ये हैं लैपटॉप
LG 2023 Ultra 16-Inch AMD Ryzen5-7530U IPS Anti-Glare
MSI Modern 14, Intel 12th Gen. i7-1255U, 36CM FHD 60Hz Laptop
Xiaomi Notebook Ultra Max 11th Gen Intel Core i5-11320H Thin & Light
Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3-1115G4 11th Gen 15.6″ (39.62cm) FHD Laptop
Lenovo IdeaPad Gaming 3 AMD Ryzen

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *