यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण के काफिले ने दो युवकों को रौंदा, मौत
कैसरगंज। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले ने छतई पुरवा में बाइक सवार युवकों को रौंद दिया, जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के छतईपुरवा में बाइक सवार युवक कहीं जा रहे थे। इस बीच करन भूषण के काफिले में चल रही फॉच्र्यूनर कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गये। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि कई गाडिय़ों की काफिला चल रहा था। गाडिय़ों में कौन लोग सवार थे? हादसे का शिकार हुए वाहन को कौन चल रहा था? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पूरे प्रकरण की छानबीन की जा रही है। वहीं आस-पास के ग्रामीण कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी बता रहे हैं।