बिगबॉस विनर एल्विश यादव ने मेनका गांधी ट्रैप मामले में खुद को बताया बेकसूर, रेव पार्टी कराने, सांपों की स्मगलरिंग, नशीलें पदार्थों की तस्करी करने का आरोप

नोएडा: रेव पार्टी कराने, सांपों की स्मगलरिंग, नशीलें पदार्थों की तस्करी, जहर निकालने सहित कई तरह के लगे आरोपों को बिगबॉस विनर एल्विश यादव ने खुद को बेकसूर बताया है, जिसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी जारी किया। कहा कि उसका इस पूरे प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है।

https://x.com/ElvishYadav/status/1720339535937347679?s=20

वन्यजीव प्रेमी मेनका गांधी की संस्था की ओर से बताया गया कि हमें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यू-ट्यूबर स्नेक वेनम और ज़िंदा सांपों के साथ नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के दूसरे सदस्यों, यू-ट्यूबर के साथ वीडियो शूट करवाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं। इस पार्टी में विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन होता है। इधर मेनका गांधी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि ये एक ट्रैप हमने बिछाया था। 11 पायथन और कोबरा मौक़े से मिले हैं। पांच लोग थे। ये रेव पार्टी आयोजित करता था। इन पार्टी में ये जहर निकालकर बेचते थे, जो लोग ये जहर लेते हैं वो उनको नुकसान करता है। कहा कि रेव पार्टी रुके या ना रुकें, ये मेरा काम नहीं है। मेरा काम है कि जो लोग जंगल से सांप लाते हैं, उनका ज़हर निकालते हैं और वो मर जाते हैं, ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए। ऐसे लोगों को सात साल की सज़ा है, पुलिस को ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए। हमारी टीम ने ही यू-ट्यूब पर इसको देखा। मेरी संस्था के लोगों ने ट्रैप लगाया। एल्विश यादव से पूछा कि हम पार्टी लगा रहे हैं। एल्विश यादव ने लोगों से मिलवाया और बताया कि मैं पार्टी में सप्लाई करता हूं।

वहीं एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा कि मैं सुबह उठा। मैंने देखा कि मेरे खिलाफ खबरें फैल रही हैं कि एल्विश यादव नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए हैं। मेरे खिलाफ जो खबरें फैल रही हैं, ये सारे आरोप फर्जी और बेबुनियाद हैं। इनमें एक फीसदी भी सच्चाई नहीं है। एल्विश यादव ने कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। यूपी पुलिस, प्रशासन,सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करूंगा कि अगर इसमें मैं प्वॉइंट 1 पर्सेंट भी शामिल मिलूं तो मैं सारी ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया से ये गुज़ारिश है कि जब तक ठोस सबूत ना मिल जाए तब तक मेरा नाम ख़राब ना करें। जितने भी इल्ज़ाम लगे हैं, इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *