बीएचईएल सदन का केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने किया शुभारंभ

नई दिल्ली : केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के स्थापना दिवस के अवसर पर यहां नवनिर्मित भेल सदन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिज़वी, संयुक्त सचिव विजय मित्तल, तथा बीएचईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कोप्पू सदाशिव मूर्ति, कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी और अन्य अधिकारी और तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

डॉ. पांडे ने 2070 तक ‘नेट जीरो’ कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का हवाला देते हुए कहा कि 18 मंजिला बीएचईएल सदन तकनीक और मानकों के अनुसार निर्मित एक हरित भवन है। इसमें 30 किलोवाट क्षमता की सौर ऊर्जा प्रणाली लगायी गयी है।

विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाली नई इमारत से दिल्ली-एनसीआर स्थित सभी कार्यालयों को एक ही कार्यालय से काम करने की सुविधा मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप बेहतर समन्वय और बेहतर प्रदर्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *