यूपी में एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते जेई को किया गिरफ्तार
मेरठ। एंटी करप्शन विभाग की टीम ने मंगलवार को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में तैनात जेई को गिरफ्तार किया। आरोपित जेई के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विकास भवन स्थित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में तैनात अवर अभियंता धीरज कुमार ने एक ठेकेदार पुनीत जिंदल की बकाया रकम जारी करने के लिए चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करते हुए बताया कि उसने एक सड़क बनाई थी। उस सड़क का देखरेख का समय चल रहा है। इस सड़क के प्रोजेक्ट का अंतिम छमाही का ठेकेदार का पांच लाख 44 हजार रुपये बकाया था। इसे जारी करने के लिए ही जेई ने रिश्वत मांगी। ठेकेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दी। जिस पर टीम ने मंगलवार को ठेकेदार को बुलाया और उसके माध्यम से 40 हजार रुपये अवर अभियंता धीरज कुमार को दिए। जैसे ही धीरज ने रिश्वत के रुपये हाथ में लिए तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को लेकर टीम सिविल लाइन थाना पहुंची और उसके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया।