राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 12अरब 31करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृत

लखनऊ. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत अनुदान संख्या – 13 (सामान्य मद) में केन्द्रांश (60 प्रतिशत) धनराशि रूपये 73896.83 लाख, जिसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश (40 प्रतिशत) धनराशि रू 0 49264.55 लाख , कुल धनराशि रूपये 123161.38 लाख (रूपये बारह अरब इक्कतीस करोड इकसठ लाख अडतीस हजार मात्र ) की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. जारी शासनादेश में ग्राम्य विकास विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि धनराशि का आहरण एवं व्यय, योजना विषयक गाइड लाइन / दिशा निर्देश तथा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *