एडवोकेट एक्जाम : 16 ऑल इंडिया बार एक्जाम में 79 प्रतिशत ही पास

नई दिल्ली : देश भर में आगामी 10 दिसम्बर को वकालत की प्रैक्टिस करने के लिये अनिवार्य ऑल इंडिया बार एक्जाम आयोजित किया गया है। इस परीक्षा में 2022 तक आयोजित 16 परीक्षाओं में 79 प्रतिशत 5 लाख 32 हजार नये एडवोकेट पास हुये हैं। प्रत्येक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 62 से 88 प्रतिशत रहा है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के लोक सूचना अधिकारी से ऑल इंडिया बार एक्जाम में परीक्षा देने तथा पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की सूचना मांगी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी ने आर.टी.आई पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन 2022 तक आयोजित 16 ए.आई.बी.ई परीक्षाओं को देने वाले अभ्यर्थियों तथा इसमें पास हुये अभ्यर्थियों की संख्या की सूचना उपलब्ध करायी है।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार ए.आई.बी.ई. परीक्षा 1 से 16 तक कुल 671911 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे हैं। इसमें से 79 प्रतिशत 532002 परीक्षार्थी ही पास हुये है, केवल 21 प्रतिशत 139909 परीक्षार्थी ही अनुतीर्ण हुये हैं। इतना पास प्रतिशत होना आगामी 10 दिसम्बर 2023 को देश भर में होने वाले ए.आई.बी.ई. परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिये संतोष की बात है।

नदीम को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार प्रथम ए.आई.बी.ई. परीक्षा 6-03-2011 को आयोजित हुई इसमें बैठे 19802 परीक्षार्थियो में से 71 प्रतिशत 14137 परीक्षार्थी पास हुये, 24-07-2011 को आयोजित दूसरी परीक्षा में बैठे 11752 परीक्षार्थियों में से 69 प्रतिशत 8084 पास हुये, 08-01-2012 को आयोजित तीसरी परीक्षा में बैठे 23452 परीक्षार्थियों में से 63 प्रतिशत 14740 पास हुये, 13-01-2013 को आयोजित चैथी परीक्षा में बैठे 33608 परीक्षार्थियों में से 84 प्रतिशत 28314 पास हुये, 25-08-2013 को आयोजित पांचवीं परीक्षा में बैठे 21668 परीक्षार्थियों में से 79 प्रतिशत 17056 पास हुये, 19-01-2014 को आयोजित छठी परीक्षा में बैठे 21782 परीक्षार्थियों में से 76 प्रतिशत 16496 पास हुये, 23-11-2014 को आयोजित सातवीं परीक्षा में बैठे 26768 परीक्षार्थियों में से 78 प्रतिशत 21001 पास हुये,

24-05-2015 को आयोजित आठवीं परीक्षा में बैठे 30476 परीक्षार्थियों में से 88 प्रतिशत 26716 पास हुये, 06-03-2016 को आयोजित नवीं परीक्षा में बैठे 40592 परीक्षार्थियों में से 76 प्रतिशत 30788 पास हुये, 26-03-2017 को आयोजित दसवीं परीक्षा में बैठे 59592 परीक्षार्थियों में से 80 प्रतिशत 47476 पास हुये, 03-12-2017 को आयोजित ग्यारहवीं परीक्षा में बैठे 44909 परीक्षार्थियों में से 85 प्रतिशत 38119 पास हुये, 10-06-2018 को आयोजित बारहवीं परीक्षा में बैठे 38622 परीक्षार्थियों में से 81 प्रतिशत 31220 पास हुये, 23-12-2018 को आयोजित तेरहवीं परीक्षा में बैठे 47989 परीक्षार्थियों में से 76 प्रतिशत 36482 पास हुये, 15-09-2019 को आयोजित चैदहवीं परीक्षा में बैठे 51932 परीक्षार्थियों में से 77 प्रतिशत 40056 पास हुये, 24-01-2021 को आयोजित पंद्रहवीं परीक्षा में बैठे 108564 परीक्षार्थियों में से 85 प्रतिशत 91926 पास हुये तथा 31-10-2021 को आयोजित सौलहवीं परीक्षा में बैठे 90403 परीक्षार्थियों में से 77 प्रतिशत 69391 पास हुये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *