तांत्रिक ने खजाना दिलाने के नाम पर की 6 लाख की ठगी, मुरादाबाद में परिवार को तंत्र से खत्म करने की धमकी

लखनऊ/मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने खुद को ‘पीर’ और तंत्र विद्या का ज्ञाता बताकर एक परिवार से 6 लाख रुपये की ठगी की। विरोध करने पर आरोपी ने कथित तौर पर पूरे परिवार को “जादू-टोना कर खत्म कर देने” की धमकी दी। इस आशय की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।

कैसे हुई पहचान, फिर कैसे बढ़ा विश्वास

पीड़ित मकसूद पुत्र लतीफ, निवासी ग्राम सीकरी, थाना छजलैट ने बताया कि उसकी मुलाकात हसनपुर की टाटशाह वाली दरगाह पर (मियां) मकसूद पुत्र अफलातून, निवासी अब्दुला कॉलोनी, हसनपुर (अमरोहा) से हुई। खुद को ‘महा तांत्रिक’ बताकर आरोपी ने उसे यह विश्वास दिलाया कि वह तंत्र विद्या से खजाना निकाल सकता है, और लोगों को करोड़पति बना देता है

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक उसके घर आने-जाने लगा और तांत्रिक शक्तियों का प्रदर्शन कर उसे अपने प्रभाव में लेता गया।

मकान बेचने के बाद दिया पैसा, अब तक नहीं लौटी रकम

मकसूद ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में नोएडा स्थित अपना मकान बेचकर बैंक कर्ज चुकाया और कुछ राशि उसके पास नकद रही। 15 नवंबर 2023 को आरोपी ने कहा कि हसनपुर में एक जमीन के नीचे खजाना है और उसने अपनी तंत्र दृष्टि से यह देख लिया है। जल्दी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उसने 5 लाख रुपये लिए, और कुछ ही समय बाद 1 लाख रुपये और ऐंठ लिए।

यह भी पढ़ें: UP RO/ARO Exam 2025: STF की नजर में नकल माफिया, 27 जुलाई की परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

धमकी और जबरन घर में घुसने का आरोप

जब एक साल से भी ज्यादा समय तक रकम नहीं लौटी तो पीड़ित ने जब सख्ती दिखाई, तो 1 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे आरोपी अपने बेटे मोहसिन और एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर पीड़ित के घर में जबरन घुस आया। वहां उसने पीड़ित और उसके परिवार को धमकाया और कहा, अगर तू पुलिस गया तो तंत्र से पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा।”

पुलिस से शिकायत, कार्रवाई की मांग

इस घटना से आहत पीड़ित ने थाना छजलैट में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।


आपकी राय: क्या आपको लगता है कि तंत्र विद्या के नाम पर ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कानून होना चाहिए? नीचे कमेंट में बताएं।
आपके आसपास भी हो कुछ ऐसा? तो हमें ईमेल करें: newindiaanalysis@gmail.com

Scroll to Top