सावन माह के पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं ने तनाव का माहौल खड़ा कर दिया। एक तरफ महिला तीर्थयात्री की कांवड़ पर थूकने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर NH-58 पर ढाबे में भोजन में प्याज मिलने को लेकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ में हाई लेवल मीटिंग, मुख्य सचिव और DGP ने की समीक्षा
महिला की कांवड़ पर थूकने वाला गिरफ्तार
सोमवार शाम हरिद्वार से लौट रही एक महिला तीर्थयात्री पुरकाजी कस्बे में कांवड़ मार्ग पर आराम कर रही थी। इसी दौरान युवक उस्मान ने उसकी कांवड़ पर थूक दिया। घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मूकबधिर है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
ढाबे में भोजन में प्याज मिलने पर हंगामा
वहीं, सोमवार देर रात करीब 3 बजे पुरकाजी क्षेत्र में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबा पर हरियाणा से आए कांवड़ियों और ढाबा संचालक के बीच भोजन को लेकर विवाद हो गया। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो खाना परोसा गया, उसमें प्याज मिली थी। विरोध करने पर ढाबा संचालक द्वारा कथित अभद्रता की गई।
यह भी पढ़ें: लोकभवन कर्मचारी पर मकान पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप
इससे नाराज कांवड़ियों ने ढाबे में कुर्सियों और फर्नीचर की तोड़फोड़ कर दी। शुरुआत में मौजूद 4 कांवड़ियों के समर्थन में करीब 100 कांवड़िये जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इस घटना में एक कांवड़िये को मामूली चोट भी आई है।
पुलिस कर रही जांच
दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पौधरोपण 2025: कल को नया इतिहास रचेगी योगी सरकार, एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे