UP Crime: एसटीएफ को ऑक्सीटोसिन फैक्ट्री मालिकों की तलाश

लखनऊ में 1.20 करोड़ की अवैध इंजेक्शन बरामद, तीन गिरफ्तार

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुद्धेश्वर-मोहान रोड स्थित एक मकान से 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो बिहार से इंजेक्शन मंगाकर लखनऊ व आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। अब एसटीएफ की टीम ऑक्सीटोसिन फैक्ट्री के मालिक की तलाश में जुटी है, जिससे इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

मकान में चल रहा था पूरा धंधा

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान रोड की तरफ एक मकान में भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन रखी गई है। सूचना के आधार पर एसटीएफ और काकोरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और मकान से 1.20 करोड़ रुपये की ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और पैकिंग सामग्री बरामद की।

यह भी पढ़ें: यूपी के सांसद चंद्रशेखर आजाद को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की मिली धमकी

गिरफ्तार तस्कर

मौके से जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान इस प्रकार है:

अनमोल, निवासी मायापुरम, पारा (मुख्य आरोपी)

अवधेश पाल, निवासी मॉडल सिटी, बुद्धेश्वर

खगेश्वर, निवासी बसंत सिंह गांव, थाना बिसवा, जिला सीतापुर

इनमें से अनमोल अपने ही मकान में यह अवैध कारोबार संचालित कर रहा था।

बिहार से होती थी सप्लाई, मिनरल वाटर के नाम पर आता था पार्सल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार से हाई डेंसिटी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मंगवाते थे। पार्सल में इन्हें मिनरल वाटर बताकर भेजा जाता था ताकि जांच से बचा जा सके। लखनऊ में डिमांड के हिसाब से इन्हें पैक कर जिले-जिले में सप्लाई किया जाता था।

सेहत के लिए घातक, इसीलिए प्रतिबंधित

गौरतलब है कि ऑक्सीटोसिन एक हार्मोन इंजेक्शन है जिसका दुरुपयोग पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ाने, सब्जियों के आकार बढ़ाने और महिलाओं के प्रसव में जल्दबाजी के लिए होता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है, इसीलिए सरकार ने इसके अवैध व्यापार पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है।

अब फैक्ट्री मालिक की तलाश

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर ने बताया कि अब उनकी टीम इस रैकेट की मूल जड़ यानी बिहार स्थित फैक्ट्री के मालिक तक पहुंचने के लिए काम कर रही है। अगर यह कड़ी पकड़ में आती है, तो पूरे ऑक्सीटोसिन नेटवर्क का सफाया संभव है।

यह भी पढ़ें: ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद खत्म, परेश रावल की फिल्म में वापसी

यह भी पढ़ें: मुहर्रम पर बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक व दफ्तर, जानिए किस दिन है अवकाश