मुहर्रम पर बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक व दफ्तर, जानिए किस दिन है अवकाश

नई दिल्ली, एनआईए संवाददाता।

जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही मुहर्रम का पाक पर्व नजदीक आ गया है। देश भर में यह पर्व शोक, आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और इस अवसर पर कई राज्यों में गैजेटेड हॉलिडे घोषित किया जाता है।

लेकिन इस बार भी तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि 6 जुलाई 2025 को अवकाश रहेगा या 7 जुलाई को। इसकी पुष्टि चांद दिखने पर होगी।

यह भी पढ़ें: UP News: करप्ट इंजीनियर ने अयोध्या में लाखों के घोटाले के लिए बंदरो को ठहराया जिम्मेदार

6 या 7 जुलाई, कब है मुहर्रम?

वर्तमान में अधिकतर सरकारी कैलेंडरों में 6 जुलाई (रविवार) को मुहर्रम की संभावित तिथि बताई गई है। हालांकि, अगर 5 जुलाई की रात को चांद नजर नहीं आता, तो पर्व एक दिन आगे 7 जुलाई (सोमवार) को मनाया जाएगा।

इस वजह से स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों में अवकाश की घोषणा फिलहाल अनिश्चित बनी हुई है।

स्कूल, कॉलेज और दफ्तर कब रहेंगे बंद?

भारत में मुहर्रम एक गैजेटेड अवकाश है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में यह अवकाश हर साल मान्य होता है। स्कूल प्रबंधन और माता-पिता अभी तक 7 जुलाई की छुट्टी को लेकर पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। अवकाश की अंतिम घोषणा चांद दिखने के बाद ही होगी।

क्या करें माता-पिता और विद्यार्थी?

अपने स्कूल द्वारा भेजे गए ऑफिशियल नोटिस पर नजर रखें।

स्थानीय प्रशासन या शिक्षा विभाग की वेबसाइट नियमित चेक करें।

अवकाश की अधिकारिक पुष्टि मुहर्रम की पूर्व संध्या पर ही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Dalai Lama vs China: दलाई लामा का चीन को सीधा संदेश, मेरे उत्तराधिकारी पर फैसला सिर्फ गदेन फोडरंग ट्रस्ट का अधिकार

तिथि संभावित घटना

5 जुलाई 2025 चांद दिखने की रात (तय करेगी मुहर्रम की तिथि)
6 जुलाई 2025 यदि चांद दिखा – मुहर्रम, अवकाश संभव
7 जुलाई 2025 यदि चांद नहीं दिखा – मुहर्रम, छुट्टी संभावित

यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन: 2.5 माह में गिरीं 4 पानी की टंकियां, अमिताभ ठाकुर ने मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बर्खास्तगी की मांग की