गांव में बैठे-बैठे होगी UPSC की तैयारी! UP की 11,350 पंचायतों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी

लखनऊ, NIA संवाददाता।

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण युवाओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की 11,350 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। इस योजना से गांव के छात्र अब अपने ही क्षेत्र में UPSC, PCS और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

सरकार प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी पर चार लाख रुपये खर्च करेगी। इसमें

  • 2 लाख रुपये से पुस्तकों की खरीद

  • 1.30 लाख रुपये से आईटी उपकरण

  • 70 हजार रुपये से आधुनिक फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा

डिजिटल लाइब्रेरी में ई-बुक्स, वीडियो लेक्चर, ऑडियो कंटेंट, ऑनलाइन क्विज और लगभग 20 हजार डिजिटल शैक्षणिक सामग्री मौजूद होंगी।

 35 जिलों में पूरा हुआ पुस्तकों का चयन

प्रदेश के 35 जिलों—जिसमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, मुरादाबाद, आजमगढ़ सहित अन्य जिले शामिल हैं—में पुस्तकों का चयन पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इन पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: UP: सुबह ठंड, दोपहर में धूप! लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम, देखें 7 दिन का फोरकास्ट

मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान

पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह योजना गांव और शहर के बीच शिक्षा की खाई को खत्म करेगी। पंचायतों को शिक्षा का केंद्र बनाकर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

 शिक्षा स्तर और रोजगार में सुधार

पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह के अनुसार, डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा और युवा रोजगार के लिए अधिक सक्षम बनेंगे। लाइब्रेरी का संचालन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव करेंगे।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, कमजोर प्रदर्शन पर अफसरों की खुलेआम फटकार

यह योजना ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में ग्रामीण युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की मजबूत पहल मानी जा रही है।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top