अब आर-पार की लड़ाई! हाईकोर्ट बेंच के लिए अधिवक्ता सड़क पर, व्यापारियों का खुला समर्थन

मुरादाबाद, NIA संवाददाता।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर हाईकोर्ट स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 17 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित बंद एवं प्रदर्शन को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी, मुरादाबाद के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट एवं महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया।

अधिवक्ताओं का यह समूह मुरादाबाद कचहरी से प्रारंभ होकर ताड़ीखाना चौराहा, बुध बाजार होते हुए टाउन हॉल, कोतवाली, हुआ गंज तथा गुरहट्टी चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने व्यापारियों और दुकानदारों से संपर्क कर 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें: टीएमयू में हुआ बड़ा ऐलान! आईएसटीडी मुरादाबाद चैप्टर शुरू, स्टूडेंट्स को मिलेंगे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवसर

जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं ने व्यापारियों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से आम जनमानस को होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हाईकोर्ट की दूरी के कारण वादकारियों, व्यापारियों और आम नागरिकों को समय, धन और संसाधनों की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे बेंच की स्थापना से काफी हद तक कम किया जा सकता है।

अधिवक्ताओं की बातों से सहमति जताते हुए व्यापारियों ने कहा कि हाईकोर्ट की दूरी वास्तव में क्षेत्र की एक बड़ी समस्या है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। व्यापारियों ने 17 दिसंबर 2025 को अपनी दुकानें बंद रखकर आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: Invest Hapur Summit 2025:1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, दिल्ली-एनसीआर का नया ग्रोथ सेंटर बनेगा हापुड़

इस अवसर पर अधिवक्ता अजय बंसल, आवरण अग्रवाल, रमापंत पांडे, आशीष उपाध्याय, सचिन कुमार, सुरेश सिंह, पुनीत चौहान, कैलाश कुमार, त्रिलोक चंद्र दिवाकर, राजेश दयाल, विनोद कुमार विकल, रमेश आर्य, राकेश कुमार, अजय पाल, नितिन वर्मा, नाजिर पाशा, मोहम्मद इब्राहिम, सुमित मिश्र, लेखराज साह, अशोक सक्सेना, आदेश श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण द्विवेदी, नदीम, शादाब हुसैन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top