Invest Hapur Summit 2025:1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, दिल्ली-एनसीआर का नया ग्रोथ सेंटर बनेगा हापुड़

लखनऊ, NIA संवाददाता।

Invest in Hapur Summit 2025 में हापुड़ को दिल्ली-एनसीआर का नया ग्रोथ सेंटर बनाने की दिशा में बड़ा कदम देखने को मिला। समिट के दौरान कुल 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की पारदर्शी नीतियों और मजबूत कानून-व्यवस्था से उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। HPDA द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। मजबूत कनेक्टिविटी, स्वीकृत मास्टर प्लान और नया लैंड बैंक हापुड़ को भविष्य का बड़ा औद्योगिक और शहरी हब बना रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवेशोन्मुखी विजन के तहत हापुड़ अब दिल्ली-एनसीआर का नया ग्रोथ सेंटर बनकर उभर रहा है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) द्वारा आयोजित इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025 में कुल 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और शहरी विकास को नई गति मिली है।

योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

समिट के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी सरकार की पारदर्शी नीतियां, मजबूत कानून-व्यवस्था और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कारण उत्तर प्रदेश आज देश के प्रमुख निवेश गंतव्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर का विकास अब नोएडा और गुरुग्राम तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हापुड़ जैसे नए क्षेत्र विकास के इंजन बन रहे हैं

यह भी पढ़ें: 2027 से पहले BJP का बड़ा दांव! आखिर क्यों पंकज चौधरी को सौंपी गई यूपी की कमान?

HPDA की वित्तीय मजबूती ने बढ़ाया निवेशकों का विश्वास

वित्त मंत्री ने HPDA के वाइस चेयरमैन डॉ. नितिन गौड़ (आईएएस) के प्रयासों की सराहना की। समिट में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का लाभ 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 435 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं नक्शा स्वीकृति और अन्य अनुमतियों से होने वाली आय 5.3 करोड़ से बढ़कर 26.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

दिल्ली से 15 मिनट की दूरी पर उभरता निवेश हब

निवेशकों को बताया गया कि हापुड़ अब ग्रामीण क्षेत्र नहीं बल्कि एक उभरता शहरी और औद्योगिक केंद्र बन चुका है। क्षेत्र का मास्टर प्लान 2024 में स्वीकृत हो चुका है। हापुड़ की कनेक्टिविटी नेशनल हाईवे-9, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से है, जिससे यह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ से सीधे जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: कमीशन की फाइलें, खामोशी का सिस्टम और IAS अफसर का गायब सवाल, अभिषेक प्रकाश कहां हैं?

उद्योग, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े निवेश

इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट में 100 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया। इसमें उद्योग, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रुप हाउसिंग से जुड़े निवेशक शामिल रहे। निवेशकों को ग्रामवार खसरे सहित आवासीय और औद्योगिक भूमि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इन कंपनियों ने किया निवेश का ऐलान

समिट के दौरान कई बड़े समूहों ने हापुड़ में निवेश का प्रस्ताव दिया, जिनमें प्रमुख हैं:

  • यशोदा हॉस्पिटल ग्रुप – 300 करोड़ रुपये

  • दिव्यांश ग्रुप – 200 करोड़ रुपये

  • आईटी पार्क (विशाल त्यागी) – 200 करोड़ रुपये

  • एस्पायर – 150 करोड़ रुपये

  • आनंतम – 150 करोड़ रुपये

  • वी मैप्स – 150 करोड़ रुपये

  • एमएंडएम – 100 करोड़ रुपये

  • पार्क सिटी – 100 करोड़ रुपये

हरिपुर आवासीय योजना से बनेगा नया लैंड बैंक

HPDA के वाइस चेयरमैन डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हरिपुर आवासीय योजना के तहत 30 हेक्टेयर का नया लैंड बैंक विकसित किया जा रहा है, जिसमें से 21 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। यह योजना हापुड़ को एक नियोजित शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में विदेश जैसा यूनिवर्सिटी कैंपस! ग्रेटर नोएडा में खुल रहा है बड़ा ग्लोबल हब-जानिए पूरी कहानी

हापुड़ बनेगा दिल्ली-एनसीआर का अगला निवेश हब

मजबूत कनेक्टिविटी, स्वीकृत मास्टर प्लान, उपलब्ध लैंड बैंक और निवेश-अनुकूल नीतियों के चलते हापुड़ आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख औद्योगिक और शहरी विकास केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top