सुल्‍तानपुर में कोडीनयुक्त कफ सिरप ‘एस्कफ’ और ‘कोंडिया’ की अवैध बिक्री का भंडाफोड़

सुल्‍तानपुर, NIA संवाददाता।

औषधि नियमन विभाग की संयुक्त टीम ने कोडीनयुक्त कफ सिरप ‘एस्कफ’ और ‘कोंडिया’ की बड़े पैमाने पर अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया है। विभागीय जांच के दौरान सामने आया कि कुछ फार्मों ने होलसेल लाइसेंस के दुरुपयोग के जरिए दवाओं को बाजार में गलत तरीके से सप्लाई किया, जिससे भारी आर्थिक लाभ कमाया गया।

यह भी पढ़ें: करोड़ों का कफ सिरप, हजारों फर्जी बिल, यह है हिंदुस्तान का सबसे बड़ा सिरप स्कैंडल!

जिला औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद के अनुसार, जांच में कई फार्मों के खिलाफ गड़बड़ी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। विभाग ने जिन संस्थानों और संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, वे इस प्रकार हैं

जांच में जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ (आरोप विभागीय FIR के अनुसार):

प्रोपराइटर अनीस अहमद, M/s अनीस मेडिकल एजेंसीज़

प्रोपराइटर नेहा कसौधन, M/s वैश्य मेडिकल स्टोर

राजेश कसौधन

प्रोपराइटर वैभव श्रीवास्तव, M/s वैभव फार्मा

प्रोपराइटर पुष्पेंद्र कुमार सिंह, M/s अमर फार्मास्यूटिकल्स

विभागीय आरोपों के अनुसार, इन फर्मों द्वारा लगभग 1.70 करोड़ मूल्य के कोडीनयुक्त सिरप की बिक्री में अनियमितता और धोखाधड़ी की आशंका पाई गई है, जिसके आधार पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नशीली दवाओं के गलत इस्तेमाल और अनियंत्रित बिक्री की रोकथाम के लिए आवश्यक थी, और आगे भी जांच जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर पर ‘तूफान’: तीन इंजीनियरों को एडवर्स एंट्री, चेयरमैन भड़के!

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप newindiaanalysis@gmail.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top