उत्तर प्रदेश में ठंड का मिजाज़ एक बार फिर बदल गया है। पिछले कई दिनों से चल रही गलनभरी पछुआ हवाओं ने मंगलवार से विराम ले लिया। इसके साथ ही प्रदेश में उत्तरी-पूर्वा हवाएं सक्रिय हो गईं, जिसका असर दिन के तापमान पर साफ देखने को मिला। कई जिलों में दोपहर की धूप तेज महसूस हुई और हल्की तपिश लौट आई।

रात में चल रही आंशिक शीतलहर से भी लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक दिन और रात—दोनों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि सुबह-शाम की ठंड फिलहाल बनी रहेगी, लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में चल रही कड़क पछुआ मंगलवार से थम गई है। आने वाले दिनों में तापमान में मामूली बढ़त के साथ मौसम थोड़ा सुहावना रहेगा
यह भी पढ़ें: तहसीलदार व लेखपाल समेत छह पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज़ से जमीन हड़पने का आरोप
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग को फटकारा: मानकविहीन रिफ्लेक्टिव टेप पर सख्ती, 4 हफ्ते में जवाब तलब
यह भी पढ़ें: जनता दर्शन: सीएम योगी ने मासूम के इलाज की कराई व्यवस्था




