गन्ना विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर सख्ती दिखाते हुए संभल जिले के रजपुरा ब्लॉक की वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक ममता भारती को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद गन्ना आयुक्त ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: तहसीलदार व लेखपाल समेत छह पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज़ से जमीन हड़पने का आरोप
विभाग की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कई मामलों में गन्ना प्लॉट के स्थानांतरण में अनियमितताएं बरती गई थीं। इसी सिलसिले में चार गन्ना पर्यवेक्षकों कमल सिंह, अवधेश कुमार वर्मा, भानु प्रताप सिंह और दिनेश कुमार द्विवेदी—को दोषी माना गया है। सभी के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गन्ना आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में जहां भी भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आएगी, वहां बिना देरी कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय स्तर पर सख्ती का यह कदम गन्ना किसानों को पारदर्शी व्यवस्था देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Weather Update रात का पारा 11 डिग्री पर पहुंचा; शहर में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड




