रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए प्रतापगढ़ के मत्स्य अधिकारी, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

प्रतापगढ़, NIA संवाददाता। 

लखनऊ में दारोगा की गिरफ्तारी के बाद अब प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रयागराज से पहुंची विजिलेंस टीम ने जिला मत्स्य अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को उनके कार्यालय से ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, मत्स्य अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की फाइल बढ़ाने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार सिंह, निवासी रायगढ़, प्रतापगढ़ ने 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर में शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: नवनिर्मित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना अब होगा और आसान

उन्होंने बताया कि उनकी माता रीता देवी को रायगढ़ ग्राम में मत्स्य पालन के लिए तालाब का पट्टा मिला है। उन्होंने 17 अक्टूबर 2025 को KCC के लिए आवेदन किया था और सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे।

रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद विजिलेंस का ट्रैप

आरोपी अधिकारी ने प्रदीप से कहा कि उनका लगभग एक लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड बन सकता है, लेकिन फाइल को बैंक भेजने के लिए ₹15,000 देने होंगे। प्रदीप ने इस पर 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के गोपनीय सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने निरीक्षक धनंजय वर्मा के नेतृत्व में ट्रैप की योजना बनाई। दोपहर करीब 12:30 बजे विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय से विकास कुमार दीपांकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: आल इंडिया आशा अधिकार मंच ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को सौंपा मांग पत्र

अधिकारी के खिलाफ थाना सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सतर्कता अधिष्ठान की अपील

सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर के पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 9454404859 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: भाजपा का चुनावी दूल्हा: अखिलेश यादव का नीतीश पर तंज कहा, कुर्सी की बारात जाएगी किसी और के घर!

Scroll to Top