सपा नेता दीपक गिरि और कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित समेत छह पर मुकदमा, कथित गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप

मेरठ, NIA संवाददाता। 

सपा के पूर्व युवजन सभा जिलाध्यक्ष दीपक गिरि और उनकी मंगेतर कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित समेत छह लोगों के खिलाफ भावनपुर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शिकायत दीपक की कथित गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई है। आरोपों में जहर देकर यौन उत्पीड़न, बंधक बनाकर रखने, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने जैसे गंभीर प्रकरण शामिल हैं।

हाल ही में दीपक और पूनम की सगाई हुई थी, जिसके बाद से विवाद लगातार बढ़ रहा है। 16 अक्टूबर को मवाना में दीपक के घर पहुंचकर महिला ने हंगामा किया था, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया और सपा ने दीपक को पद से हटा दिया था।

फेसबुक पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप

कथित पीड़िता के अनुसार—

2018 में फेसबुक पर दीपक से दोस्ती हुई

गंगानगर स्थित मकान में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म

वीडियो-फोटो बनाकर धमकी दी

यह भी पढ़ें: संभल: साध्वी प्राची के बयान पर सपा सांसद बर्क का पलटवार, बोले, संविधान का उल्लंघन

चार साल तक उत्पीड़न किया

करीब 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप

2021 में आर्य समाज मंदिर में शादी कराने का दावा

इसी बीच उसने पति से तलाक का केस दायर किया

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 16 अक्टूबर को दीपक के घर पहुंचने पर परिजनों ने मारपीट भी की।

“रेस्टोरेंट बुलाकर अगवा किया, धमकी का वीडियो डाला”

पीड़िता के अनुसार—

19 अक्टूबर को समझौते के बहाने रेस्टोरेंट बुलाया

कार में जबरन बैठाकर ले गए

यह भी पढ़ें: UP में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया तेज: राजकीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व उपप्रधानाचार्य बन सकेंगे समूह ‘ख’ अधिकारी

धमकी देकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

किसी तरह भागकर पुलिस से शिकायत की

एफआईआर में दीपक गिरि, उनके भाई प्रदीप गिरि व कुलदीप गोस्वामी, पिता कृष्णपाल गिरि और पूनम पंडित को नामजद किया गया है।

पूनम पंडित का पक्ष

पूनम पंडित ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उनका कहना है—

“मैंने पीड़ित समझकर बात की। महिला ने ही मिलने बुलाया था। यह मेरे राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। शादी नहीं टूटेगी।”

दीपक गिरि का पक्ष

दीपक गिरि ने भी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा—

“महिला ने 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। विरोधी नेताओं के साथ मिलकर फंसा रही है। यह राजनीतिक और सामाजिक छवि खराब करने की कोशिश है।”

पुलिस का बयान

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने कहा—

“मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है, जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।”

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस पर हमला, 10 जवान घायल

Scroll to Top