अमेठी के उपायुक्त (श्रम रोजगार) शेर बहादुर एक वायरल ऑडियो क्लिप के चलते विवादों में आ गए हैं। ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर प्रधानों से पैसे की मांग और महापुरुषों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले का संज्ञान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में मौसम बदलने लगा, बारिश के बाद बढ़ी ठंडक
तत्काल प्रभाव से किया गया सम्बद्ध
शासन ने शेर बहादुर को उनके पद से हटाते हुए आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग, लखनऊ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शेर बहादुर तत्काल प्रभाव से ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करें और उसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें: दशहरा-दीपावली पर सरकार का तोहफा-ज्यादा यात्री रोडवेज की ऑर्डनरी बसों में और किराया कम होगा एसी में चलने वालों का
जांच के निर्देश
ग्राम्य विकास आयुक्त को भेजे गए पत्र में शासन ने स्पष्ट किया है कि वायरल ऑडियो क्लिप की गहन जांच कराई जाए। जांच रिपोर्ट में सुस्पष्ट संस्तुति और प्रस्ताव शासन को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ें: सेल्फ डिफेंस से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं ज्योति सिंह, मिशन शक्ति 5.0 की पहचान बनीं