शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन बेहद भावनात्मक रहा। कानपुर से आई एक बूढ़ी मां का दर्द सुनकर सीएम योगी स्वयं द्रवित हो गए और तत्काल उसके कैंसर पीड़ित बेटे को अस्पताल भिजवाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : छठ पूजा 2025: तारीख, मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
बुजुर्ग मां की फरियाद, भावुक हुए सीएम
जनता दर्शन में रायपुरवा, कानपुर की लगभग 63 वर्षीय महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि महाराज, मेरे जवान बेटे को कैंसर है। इलाज के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं, आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना। मेरे बेटे को जिंदगी दे दीजिए। यह सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज को सरकारी एंबुलेंस से सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा जाए और तत्काल इलाज शुरू कराया जाए।
यह भी पढ़ें : UPITS 2025: खादी ‘फैब्रिक ऑफ फ्यूचर’, योगी सरकार ने दी ग्लोबल पहचान
नर सेवा ही नारायण सेवा का संकल्प
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार सेवा भाव के साथ काम कर रही है।
“नर सेवा ही नारायण सेवा है। हर पीड़ित तक सरकार की मदद पहुंचे, यही हमारा संकल्प है।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि इलाज और आर्थिक सहायता में सरकार किसी को निराश नहीं होने देगी।
यह भी पढ़ें : यूपी में नवरात्र पर केमिकल से पुराना आलू बनाया जा रहा नया
अन्य शिकायतें भी सुनीं
इस जनता दर्शन में 50 से अधिक लोग पहुंचे।
मथुरा-वृंदावन और लखनऊ से आए लोगों ने अवैध निर्माण की शिकायत की।
नोएडा के पीड़ित ने साइबर फ्रॉड मामले में कार्रवाई न होने की बात रखी।
बिजली, प्रशासन और राजस्व से जुड़े मामलों को लेकर भी कई शिकायतें सामने आईं।
मुख्यमंत्री ने हर पीड़ित की बात ध्यान से सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण का निर्देश दिया।
बच्चों को दुलार, दी चॉकलेट
जनता दर्शन में आए नन्हे-मुन्नों को सीएम योगी ने दुलारा। बच्चों से स्नेहपूर्वक बातें कीं और उन्हें चॉकलेट-टॉफी भी दी। इस अपनत्व भरे दृश्य ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया।
यह भी पढ़ें : UP Weather Alert: दशहरे से पहले बारिश का कहर, यूपी में 30 सितंबर तक येलो अलर्ट