UPITS 2025: खादी ‘फैब्रिक ऑफ फ्यूचर’, योगी सरकार ने दी ग्लोबल पहचान

ग्रेटर नोएडा, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (UPITS 2025) में खादी ने अपनी नई पहचान दर्ज कराई। शानदार फैशन शो में जब मॉडल्स खादी पर आधारित परिधानों के साथ रैंप पर उतरे, तो दर्शकों को परंपरागत शिल्प और आधुनिक डिज़ाइन का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि खादी अब केवल परंपरा का प्रतीक नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन ट्रेंड का हिस्सा भी बन चुकी है।

परंपरा से ट्रेंड तक खादी की यात्रा

फैशन शो में पेश किए गए कलेक्शन में क्लासिक एथनिक आउटफिट्स से लेकर वेस्टर्न स्टाइल परिधानों तक, खादी के कई आधुनिक रूप नजर आए। रंगों और पैटर्न्स के मेल ने यह साबित किया कि खादी हर अवसर और हर जनरेशन के लिए प्रासंगिक है।

यह भी पढ़ें : छठ पूजा 2025: तारीख, मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

योगी सरकार का फोकस : स्थानीय से वैश्विक तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं। खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं :

ODOP योजना : हर जिले की विशेषता को आगे बढ़ाकर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : हजारों कारीगरों और बुनकरों को आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया।

हैंडलूम हब विज़न : उत्तर प्रदेश को खादी और हैंडलूम का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में प्रयास।

युवाओं में बढ़ रहा टिकाऊ फैशन का क्रेज

सस्टेनेबल फैशन के प्रति जागरूकता बढ़ने से युवाओं में खादी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि आज खादी को ‘फैब्रिक ऑफ फ्यूचर’ कहा जा रहा है। यह न सिर्फ पहनावे का हिस्सा है, बल्कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली का प्रतीक भी बन रहा है।

यह भी पढ़ें : यूपी के सीतापुर के स्कूल में “I Love Mohammad” स्लोगन प्रत‍ियो‍ग‍िता कराई, मचा बवाल

वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश की खादी

UPITS 2025 की प्रस्तुति ने यह स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश खादी को दुनिया के सामने केवल कपड़े के रूप में नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, कारीगरी और सतत विकास के प्रतीक के रूप में पेश कर रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि खादी को ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में वह जगह दिलाई जाए, जिसकी वह हकदार है।

यह भी पढ़ें : यूपी में नवरात्र पर केम‍िकल से पुराना आलू बनाया जा रहा नया

Scroll to Top