सड़क पर मौत का खंभा, बिजली विभाग का अमराई गांव पावर हाउस बना मूकदर्शक ! 

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड नंबर 13 की कोमल सिटी कॉलोनी के लोगों की जिंदगी से बिजली विभाग खुला खिलवाड़ कर रहा है। सूर्या सिटी गेट के सामने 11 केवी का राउंड पोल सीधे मुख्य मार्ग पर गाड़ दिया गया है।

यह कोई गलती नहीं, बल्कि विभागीय लापरवाही का नमूना है। बार-बार शिकायतें हुईं, अधिकारियों ने आश्वासन दिए, लेकिन खंभा वहीं का वहीं है। अब कॉलोनी के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बस्‍ती के बसहवा में सरस्वती विद्या मंदिर का भूमि पूजन, शिलान्यास, पौधरोपण और पुस्तक विमोचन क‍िया

स्थानीय लोगों का सवाल है कि –
👉 क्या हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं जेई और एसडीओ?
👉 क्या किसी की जान जाने के बाद ही बिजली विभाग जागेगा?

कोमल सिटी कॉलोनी अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ने साफ चेतावनी दी है –
➡ अगर कोई गाड़ी इस पोल से टकराकर हादसा होता है, तो जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ जेई वरुण पटेल और एसडीओ होंगे।

लोगों का गुस्सा अब उबाल पर है। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही की कीमत आम जनता अपनी जान देकर चुकाएगी?

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने “लखनऊ से पूरे प्रदेश को दी परिवहन की नई सौगातें”

Scroll to Top